News

News

Dated: 28/02/2022
Yoga awareness session organized by Department of Sanskrit
राजकीय मौलाना आजाद मैमोरियल महाविद्यालय, जम्मू के संस्कृत विभाग की ओर से प्रिसिंपल डाॅ गुरदेव सिंह रकवाल जी के कुशल निर्देशन में 28-02-2022 को

'' करो योग रहो निरोग ''

विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के लगभग 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के आरम्भ में विभाग के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ शर्मा ने योग की परंपरा से विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए बताया कि किस तरह से योग हमारे जीवन के लिये महत्वपूर्ण है। योग के नियमित अभ्यास से हमारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है । यही कारण है कि समूचे विश्व में योग का प्रचार- प्रसार हो रहा है । विभाग के अन्य अध्यापक डाॅ अरुण बोस ने अष्टांग योग के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास एवं प्रदर्शन किया गया।