राजकीय मौलाना आजाद मैमोरियल महाविद्यालय, जम्मू के संस्कृत विभाग की ओर से प्रिसिंपल डाॅ गुरदेव सिंह रकवाल जी के कुशल निर्देशन में 30-3-2022 को आनलाइन अतिथि व्याख्यान (Guest lecture) का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय नौशहरा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ गौरव शर्मा द्वारा " रामायण की वर्तमान में प्रासंगिकता " विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 60 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने भाग लिया। डॉ गौरव शर्मा ने अपने सम्बोधन में रामायण की प्राचीनता, रामायण का विदेशों में प्रचार-प्रसार, तथा वर्तमान समय में रामायण के सामाजिक, राजनीतिक, तथा साहित्यिक महत्व पर प्रकाश डाला ।इसके साथ ही रामायण के आदर्श पात्रों- श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, एवं भरत आदि के सद्गुणों को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ मोहिन्द्र नाथ शर्मा, (अध्यक्ष, संस्कृत विभाग) तथा धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ अरुण बोस द्वारा किया गया। |