राजकीय मौलाना आजाद मैमोरियल महाविद्यालय, जम्मू के संस्कृत विभाग की ओर से प्रिसिंपल डाॅ गुरदेव सिंह रकवाल जी के कुशल निर्देशन में 31-01-2022 को '' संस्कृत भाषायाः महत्वम् '' विषय पर आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने निबंधों में संस्कृत भाषा की प्राचीनता , संस्कृत वर्णमाला की वैज्ञानिकता, संस्कृत ध्वनियों के उच्चारण से होने वाले स्वास्थ्य-लाभ, तथा संस्कृत भाषा का वर्तमान विज्ञानों के साथ सम्बन्ध सिद्ध करते हुए बताया कि संस्कृत न केवल एक वर्ग विशेष की भाषा है, बल्कि नासा (NASA) एवं कम्प्यूटर (Computer) के लिए भी यह सर्वाधिक उपयुक्त भाषा है । यही कारण है कि विश्व के अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में इस भाषा का पठन-पाठन हो रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेमेस्टर पांच की छात्रा पिंकी कुमारी ने प्राप्त किया , जबकि तृतीय सेमेस्टर के छात्र बन्टी शर्मा ने द्वितीय तथा स्नातकोत्तर संगीत विभाग की छात्रा तानिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ मोहिन्द्र नाथ शर्मा, (अध्यक्ष, संस्कृत विभाग) तथा धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ अरुण बोस (अतिथि अध्यापक)द्वारा किया गया। |